भीनमाल ( जालोर ). देशभर में कोरोना वायरस के तहत देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर जालोर जिले के हजारों प्रवासी विभिन्न राज्यों में अटके हुए है. जिसको लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परमिशन लेकर वह निजी वाहनों से अपने घर लौट रहे थे कि जालोर और सिरोही में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गहलोत सरकार ने अचानक राज्य में सभी को प्रवेश देने से बंद कर दिया और सीमाओं को सील कर दिया गया.
जिसके बाद प्रवासियों को केंद्र से परमिशन लेने के बाद भी राज्य में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. जिससे एकाएक सीमाओं पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं राजस्थान सरकार ने 6 मई रात्रि 12 बजे तक जारी पास को ही मान्य किया गया. उसके बाद जारी पास को प्रवेश से वर्जित किया गया. जिसके चलते हजारों की संख्या में प्रवासी भाई राज्यों की सीमाओं पर अटक गए और भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.