रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के हर्षवाड़ा गांव में गुरुवार कोविद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से एक लाइनमैन की मौत हुई थी. शटडाउन लेकर लाइनमैन मुकेश कुमार 33 केवी विद्युत पर कार्य कर रहा था. उसी दौरान शटडाउन होने के बावजूद अचानक बिजली का करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई थी.
जिसको लेकर शुक्रवार को जोधपुरविद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की ओर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व मृतक मुकेश कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
पढ़ें:केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत
साथ ही रानीवाड़ा विद्युत विभाग के कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा को ज्ञापन सौंपा गया. जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ रानीवाड़ा के अध्यक्ष कीरत सिंह देवल ने बताया कि मृतक की शटडाउन होने के बाद भी विद्युत करंट लगने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:पूनिया ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- बहुमत साबित करके ऐसे खुश हो रहे है, जैसे कुंवारे की शादी हो गई
साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच ईमानदार अधिकारी से तुरंत करवाकर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने व मृतक कर्मचारी को तुरंत अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करवाने की मांग की. इस दौरान खेताराम, प्रदीप चौहान, सांकलाराम व नरपत मेघवाल सहित कई जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे.