राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VC के जरिए सांसद देवजी पटेल ने कार्यकर्ताओं और प्रवासियों से की वार्ता, कहा- मिलकर लड़ाई लड़े - सांसद देवजी पटेल

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने गुरुवार को रानीवाड़ा, भीनमाल और जालोर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रवासियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस वीडियो संवाद में सांसद पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से एक साथ मिलकर जरूरतमदों तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया.

जालोर रानीवाड़ा न्यूज, सांसद देवजी पटेल, जालोर में कोरोना का असर, jalore raniwara news, jalore news, effect of corona virus in jalore
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सांसद देवजी पटेल ने कार्यकर्ताओं और प्रवासियों से की वार्ता

By

Published : Apr 30, 2020, 12:29 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने गुरुवार को रानीवाड़ा, भीनमाल और जालोर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रवासियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी सुना.

सांसद पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान सभी को एक साथ मिल कर जरूरतमदों तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने और लॉकडाउन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया है. साथ ही सांसद पटेल ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूछी और सभी कार्यकर्ताओं से वृद्धजनों के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने और उनके मार्गदर्शन में इस महामारी से बचाव के लिए काम करने की बात कही.

इस वीडियो संवाद में विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्ष और पदाधिकायों सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन शामिल होकर अपनी-अपनी समस्या बताई और सुझाव दिए. वीडियो संवाद में जुड़े भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, प्रधान धुखाराम राजपुरोहित, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन सांवलाराम देवासी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हिगंलाजदान चारण और भाजयुमो जिला महामंत्री सर्जनसिंह भोमिया राजपूत ने भी कार्यकर्ताओं को वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मास्क लगाने और स्वच्छता पर ध्यान देने की बता कही.

पढ़ेंःSPECIAL: जिला प्रशासन के इन 7 कदमों से चूरू हुआ CORONA फ्री

वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी सांसद पटेल को उनके सामने आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया. जिसपर सांसद पटेल ने तुरंत प्रभाव से प्रशासनिक अधिकरियों से फॉन पर बात कर समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details