बागोड़ा (जालोर).जिले केगांवों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते पुलिस-प्रशासन पूरी तरीके से सख्ती बरत रहा है. बागोड़ा इलाके में पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन और शांति भंग के मामले में 91 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब तक 74 वाहनों के चालान बनाए गए और 31 वाहनों को चालान के साथ सीज किया गया है.
पढ़ें:लॉकडाउन में सब्जी किसानों की टूटी कमर, रुंधे गले से बोले- अब तो आत्महत्या का मन कर रहा है
थानाधिकारी सूरजभान सिंह राणावत ने बताया कि लॉडाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है. पुलिस कस्बे में विभिन्न जगहोंं पर पैनी नजर रख रही है.
जालोर के बागोड़ा में पुलिस ने काटे चालान मास्क पहनने की अपील
बागोड़ा में पुलिस नेबिना मास्क पहने मिले लोगों से एक बार हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील की. इसके बाद दूसरी बार बिना मास्क मिलने पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. बता दें कि जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार मास्क पहनने की हिदायत देकर समझाया जा रहा है.
पढ़ें:डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव
जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसमें 7 मरीज गांवों में और 2 मरीज रानीवाड़ा कस्बे से मिले हैं. इसलिए गांवों में काफी सख्ती बरती जा रही है. अधिकांश लोग गांवों में बाहर से आए हुए हैं और यहां प्रशासन पूरी तरह सख्त है.