सांचौर (जालोर). सांचौर में नाकाबंदी के दौरान अज्ञात बदमाशों ने सरवाना पुलिस की जीप को टक्कर मार दी. जिससे थानाधिकारी अमर सिंह और हेड कांस्टेबल प्रह्लाद राम घायल हो गए. इसके बाद दोनों को सांचौर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जालोर पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टॉक निजी अस्पताल पहूंचे, जहां घायल सीआई और हेंड कांस्टेबल को की स्थिति की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार सरवाना थानाधिकारी अमर सिंह को चितलवाना थानाप्रभारी पब्बाराम ने फोन पर सूचना दी कि चितलवाना से सरवाना थाना क्षेत्र की तरफ दो अज्ञात लग्जरी गाड़ी आ रही है, जिसमें डोडा पोस्त होने की संभावना है. चितलवाना पुलिस भी उक्त दोनों लग्जरी गाड़ियों का पीछा कर रही है.