जालोर.जिले में कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं को जांचने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार शाम को ग्राम पंचायत सांफाड़ा और केशवना का औचक दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान कलेक्टर ने विकास अधिकारी आवडदान चारण से कहा कि वे बाहर से आने वाले प्रवासियों के प्रति सजगता रखें और कोरोना संक्रमण के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाएं.
पढ़ें:कोरोना की जंग में प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI बांटेंगे 5-5 लाख मास्क
उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन किये जाने वाले व्यक्तियों से बंध पत्र और प्रतिभूति पत्र भरवाने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए. बीसीएमओ रघुनन्दन विश्नोई से प्रवासियों की स्क्रीनिंग करने एवं स्वास्थ्य जांच करने की प्रक्रिया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और निगरानी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने शुक्रवार को एक मई से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य पर कृषि उपज की खरीद के लिए संबंधित कृषकों को प्रपत्र-35 के संबंध में अब तक जारी की गई. गिरदावरी रिपोर्ट के बारे में पूछा.इसके बाद गुप्ता ने राशन डीलर को निर्देश दिए कि लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर राशन सामग्री का वितरण करें.