जालोर. देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4 हजार से पार हो चुका है. जिसमें सबसे ज्यादा आंकड़े महाराष्ट्र के सामने आए हैं. जिसके चलते जालोर के प्रशासनिक अधिकारी और लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं. जिले में लॉकडाउन की अवधि में करीबन 40 हजार से ज्यादा प्रवासी आये हैं, जिसमें 80 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं.
40 हजार प्रवासियों के आने कारण जालोर प्रशासन पहले से बरत रहा है सतर्कता पढ़ें-PM मोदी की अपील और CORONA वॉरियर्स के समर्थन में शेल्टर होम प्रवासियों ने जलाए दीये
ऐसे में आने वाले दिनों में जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने की संभावना काफी बढ़ गई है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन जिले के 26 निजी अस्पतालों का अधिग्रहण कर लिया है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के अनुसार जिले में चिकित्सा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सरकारी स्तर पर पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में अगर कोरोना वायरस के मरीजों के लिए जरूरत पड़ेगी तो अधिग्रहण किए गए अस्पतालों का उपयोग किया जाएगा.
सामान्य अस्पताल को किया कोरोना अस्पताल
जिला मुख्यालय पर सामान्य अस्पताल को पूरी तरह कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. जिसके कारण अब कोरोना के सभी संदिग्ध मरीजों को इसी अस्पताल में रखा जा रहा है. आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो अधिग्रहित निजी अस्पतालों का उपयोग किया जाएगा. इस हॉस्पिटल में होगा सामान्य बीमारियों के मरीजों का उपचार कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के अनुसार राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल सूरजपोल के बाहर स्थित अस्पताल में सामान्य बीमारियों की ओपीडी की जांच की जाएगी. साथ ही सड़क हादसे के घायलों समेत अन्य सामान्य मरीजों का इलाज भी इसी अस्पताल में होगा.
26 निजी अस्पतालों का चिकित्सा विभाग ने किया अधिग्रहण इन हॉस्पिटलों का किया अधिग्रहण
- श्री राम हॉस्पिटल जालोर
- जनरल क्लीनिक जालोर
- बाबा रामदेव हॉस्पिटल जालोर
- जगदम्बा हॉस्पिटल जालोर
- सांचोर हॉस्पिटल सांचोर
- बी लाल हॉस्पिटल सांचोर
- सिटीलाईट हॉस्पिटल सांचोर
- मन मोहन हॉस्पिटल सांचोर
- मेहता हॉस्पिटल एंड रिचर्स सेंटर सांचोर
- मेडिप्ल्स हॉस्पिटल सांचोर
- सरस्वती हॉस्पिटल सांचोर
- चौधरी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर सांचोर
- सागर हॉस्पिटल सांचोर
- केके हॉस्पिटल, सांचोर
- चौधरी भूपेंद्र हॉस्पिटल भीनमाल
- नाहर हॉस्पिटल भीनमाल
- नवकार सर्जिकल एंड जनरल हॉस्पिटल भीनमाल
- राज हॉस्पिटल एंड गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सेंटर भीनमाल
- सर्वोदय हॉस्पिटल भीनमाल
- भास्कर हॉस्पिटल भीनमाल
- कृष्णा हॉस्पिटल एंड पथरी निवारण सेंटर भीनमाल
- कृष्ण हॉस्पिटल जनरल सर्जिकल सोनोग्राफी सेंटर आहोर
- बिश्नोई नर्सिंग होम आहोर
- शिवम हॉस्पिटल भाद्राजून
- सूरज हॉस्पिटल सायला
- कृष्णा जनरल हॉस्पिटल पोषाणा सायला