राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी चिकित्सालय का निरीक्षण कर पीपीएसए योजना की दी गई जानकारी - Inspection of private hospital in Jalore

जिले के निजी चिकित्सालयों में टीबी मरीजों का उपचार राज्य सरकार की योजना के अनुरूप नि:शुल्क किया जा रहा है, लेकिन मरीजों के संबंधित सूचना पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा रहा है. इसके लिए अभियान चलाकर चिकित्सा विभाग की निजी अस्पतालों में पीपीएसए योजना की जानकारी दी जा रही है.

PPSA Scheme,  Inspection of private hospital in Jalore
निजी चिकित्सालय का निरीक्षण कर पीपीएसए योजना की दी गई जानकारी

By

Published : Feb 1, 2021, 10:49 PM IST

जालोर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय पर निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण करके पीपीएसए योजना और निजी क्षेत्र में उपचारित टीबी रोगियों की सूचना नियत समय में निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करने संबधित जानकारी दी गई. जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में निजी चिकित्सक और चिकित्सालय का भ्रमण किया गया.

पढ़ें-खुलासा: शादी के बाद दूल्हे को लूटकर गायब हो जाती दुल्हन, मां-बेटे चला रहे थे गैंग

इस दौरान निजी चिकित्सकों को पीपीएसए योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि और टीबी रोगियों की आवश्यक सूचनाओं युडीएसटी जांच, एचआईवी, मधुमेह जांच, निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगी की बैंक डिटेल्स, उपचार पूर्ण कर चुके टीबी रोगीयों के आउटकम की सूचना को नियत समय में निक्षय पोर्टल पर अपडेट करने संबधित जानकारी दी गई. इस अवसर पर क्षय प्रर्यवेक्षक श्रवण कुमार और क्षय प्रयोगशाला प्रर्यवेक्षक जयंतिलाल और निजी अस्पतालों के चिकित्सक मौजूद रहे.

पोर्टल पर अपडेट देरी से होने के चलते चलाया जा रहा है अभियान

जिले में सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी टीबी मरीजों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है, लेकिन टीबी मरीजों के संबंधित सूचना पोर्टल पर अपडेट समय पर नहीं हो रही थी. जिसके चलते अब चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान चलाकर निजी अस्पतालों के स्टाफ को पीपीएसए योजना की जानकारी दी जा रही है. ताकि मरीजों संबंधित सूचना पोर्टल पर समय पर अपलोड हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details