राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: घर के आगे खड़ी गाड़ी बदमाश चोरी कर हुए फरार, गाड़ी पलटी तो हुआ खुलासा

जालोर में लॉकडाउन के दौरान बदमाश काफी सक्रिय हो गए गये, जो लोगों के घरों के बाहर खड़ी गाड़िया चुरा रहे हैं. सायला थाना क्षेत्र से भी बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी जीप चोरी कर ली. लेकिन गाड़ी पलटने के कारण चोरी का खुलासा हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से चोरों को भी पकड़ लिया.

Theft in lockdown  News of lockdown  News of theft  News of Saila subdivision
गाड़ी बदमाश चोरी कर हुए फरार

By

Published : May 2, 2020, 3:13 PM IST

जालोर.लॉकडाउन लागू होने के दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों में बन्द हैं. पीछे बदमाश वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं. जिले के सायला उपखंड मुख्यालय से दो बदमाशों ने एक थार जीप को घर के बाहर से चुरा कर फरार हो गए और तकरीबन 150 किलो दूर चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के बाड़मेर बॉर्डर पर गाड़ी पलट गई, जिसके बाद गाड़ी चोरी की होने का खुलासा हुआ.

जानकारी के अनुसार बदमाशों में शुक्रवार को सायला पुलिस थाने से कुछ दूरी पर कालूराम प्रजापत के घर के सामने उनकी थार जीप खड़ी थी. इस पर आवागमन करने की अनुमति चस्पा की हुई थी. ऐसे में बदमाशों ने गाड़ी चुराकर बाड़मेर जिले की तरफ निकल गए. घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. तब तक बदमाश गाड़ी लेकर 150 किमी दूर निकल गए थे.

पढ़ेंःजैसलमेरः ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल OPD सेवा का किया जा रहा है संचालन, अब तक 47 गांवों में 1654 मरीजों को मिला लाभ

इस दरम्यान डूंगरी गांव के पास जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने पहुंचकर गाड़ी जब्त कर गाड़ी चुराने वाले सुनील पुत्र भेरा गोदारा निवासी पुनासा भीनमाल व शैतान पुत्र लाधु राम हाल पादरू को गिरफ्तार कर लिया.

अनुमति चस्पा होने के कारण आसानी से निकल गए बदमाश

लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह पुलिस द्वारा सख्त नाकाबंदी की गई थी. ऐसे में चोरी की गाड़ी कई नाकाबंदी से गुजरी, लेकिन उपखंड प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति गाड़ी पर चस्पा होने के कारण किसी ने गाड़ी को नहीं रुकवाया. बदमाश गाड़ी लेकर आसानी से भाग गए, लेकिन बदकिस्मती से गाड़ी पलट जाने से पूरे मामले का खुलासा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details