राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर: जालोर में 14,445 किसानों की बीमा पॉलिसी रिजेक्ट का मामला, कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा - Rajasthan News

जालोर में पिछले रबी की सीजन में सर्वाधिक किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाया था, लेकिन बुवाई प्रमाण पत्र का अभाव बताकर कंपनी ने 14 हजार से ज्यादा पॉलिसियां अस्वीकृत कर दी थी. जिला कलेक्टर ने प्रयास के बाद 14 हजार 445 गैर ऋणी किसानों को भी अपना क्लेम जल्दी मिल पाएगा.

Jalore farmers,  impact of news of ETV bharat
कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा

By

Published : Dec 3, 2020, 5:16 PM IST

जालोर. पिछले साल रबी की सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गैर ऋणी किसानों ने ईमित्र से अपने रबी की फसल का बीमा करवाया था. इसमें करीब 14 हजार से ज्यादा पॉलिसी बुवाई प्रमाण पत्र के अभाव में कंपनी ने रिजेक्ट कर दी थी. इसके बाद ईटीवी भारत ने किसानों की आवाज को उठाया.

कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा

इसको लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरबी सिंह भी लगातार बीमा कंपनी के संपर्क में रहे. कंपनी ने बुवाई प्रमाण पत्र की कमी बताई तो जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने अभियान चलाकर मात्र 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा किसानों के बुवाई प्रमाण पत्र एकत्रित कर कंपनी को भिजवाए. जिसके बाद अब अस्वीकृत पाॅलिसियों को बीमा कंपनी ने अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार को भेजा है.

पढ़ें-बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...

कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आरबी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में जन सेवा केन्द्रों (सीएससी) और फार्मर एप के माध्यम से राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर सृजित गैर ऋणी कृषकों की फसल बीमा पाॅलिसियों को एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. की ओर से बुवाई प्रमाण पत्र के अभाव, बैंक विवरण में त्रुटि एवं भू-अभिलेख (जमाबंदी) की अनुपलब्धता या त्रुटिपूर्ण होने के कारण 14 हजार से भी ज्यादा पाॅलिसियां अस्वीकृत कर दी गई थी.

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की ओर से विशेष प्रयास कर अस्वीकृत किए गए कृषकों के बीमा पाॅलिसियों के बुवाई प्रमाण पत्र बीमा कंपनी एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेंस को उपलब्ध करवाए गए. बीमा कंपनी की ओर से 14 हजार 445 बीमा पाॅलिसियों को उपयुक्त पाए जाने पर राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को प्रेषित किया गया.

आयुक्त कृषि राजस्थान की ओर से उपयुक्त पाई गई बीमा पाॅलिसियों को अनुमोदन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृषि सहकारिता और कृषक मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को भेजा गया है. इसके अलावा शेष अस्वीकृत बीमा पाॅलिसियां जिनमें बुवाई प्रमाण पत्र का अभाव था, उनकी सूची बीमा कंपनी से प्राप्त कर उनकी जांच करवाई जा रही है. जिसके बाद उन अस्वीकृत पॉलिसियों में कमी पूरी कर कंपनी को भेजा जाएगा. उसके बाद कंपनी की ओर से इन 14 हजार से ज्यादा किसानों को उनका क्लेम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details