राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कच्चे छप्पर में लगी आग में घरेलू सामान जलकर राख, विधायक पहुंचे मौके पर - Jalore news

जालोर के गुन्दाऊ गांव में कच्चे छप्परे में आग लगने से धरेलू सामान, अनाज और सूखा चारा जलकर राख हो गया. वहीं छप्परे में रखे 45 हजार रुपए भी जल गए. घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल मौके पर पहुंचे और उक्त घटनाक्रम की पीड़ित परिवार से विधायक ने पूरी जानकारी ली. साथ ही उसे सहायता दिलाने का भरोसा दिया.

जालोर में लगी आग, जालोर न्यूज, Jalore news
छप्पर में लगी आग

By

Published : Nov 21, 2020, 1:37 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गुन्दाऊ गांव में स्थित एक कृषि कुएं पर रहवासी कच्चे छप्परे में आग लग गई. जिसके बाद छप्पर धूं-धूं कर जलने लगा. छप्पर में आग लगने से धरेलू सामान जलकर राख हो गया. वहीं अनाज और सूखा चारा जलकर राख हो गया. इसके साथ ही वहीं छप्परे में रखे 45 हजार रुपए भी आग की चपेट में आने से जल गए.

छप्पर में लगी आग

जानकारी के अनुसार गुन्दाऊ गांव में स्थित एक कृषि कुएं पर ताराराम भील काश्तकारी का काम करता है. कृषि कुएं पर ताराराम भील का रहवासी कच्चा छप्परा बना हुआ है. शुक्रवार को अचानक छप्परे में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से किसान को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. छप्परे में आग लगने की सूचना मिलते ही आस पास के किसान और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों ने पानी की सहायता से आग पर काबू पाया. फिलहाल छप्परे में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ये पढ़ें:चूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर

वहीं घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल मौके पर पहुंचे. उक्त घटनाक्रम की पीड़ित परिवार से विधायक ने पूरी जानकारी ली. साथ ही नारायण सिंह देवल ने पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता दिलाने का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details