राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: अब टिड्डियों के खात्मे के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू, मंत्री खुद कर रहे मॉनिटरिंग - jalore latest news

जालोर के गांवों में टिड्डियों के आतंक के कारण किसानों का जीना मुहाल हो गया है. पिछले एक महीने से रुक-रुककर टिड्डी गांवों की ओर रुख कर किसानों के खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद कर रही है.

jalore news, Locust terror, Crop waste
टिड्डियों के खात्मे के लिए खुद मैदान में गहलोत के मंत्री बिश्नोई

By

Published : Jan 22, 2020, 1:56 PM IST

जालोर.चितलवाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से टिड्डियों के झुंड ने रबी की फसलों को बर्बाद कर दिया है. मंगलवार को बाड़मेर जिले से टिड्डियों का बड़ा झुंड डूंगरी सहित आसपास के गांवों में पहुंचा. हजारों हेक्टेयर में बोई रबी की फसल को बर्बाद कर दिया.

टिड्डियों के खात्मे के लिए खुद मैदान में गहलोत के मंत्री बिश्नोई...

बता दें, कि टिड्डियों के वापस आने की सूचना पर जयपुर जा रहे वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई भी अपने जयपुर के कार्यक्रम को स्थगित करके वापस लौटे और रात को डूंगरी में पूरे प्रशासनिक अमले के साथ डेरा डाला. उसके बाद सुबह 4 बजे से टिड्डियों को नष्ट करने के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया.

पढ़ेंःटिड्डी दल ने एक बार फिर किया जालोर पर अटैक, कार्यक्रम रद्द कर प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सुखराम बिश्नोई

वहीं, तकरीबन 80 से ज्यादा स्प्रे मशीन लगे ट्रैक्टर, 2 फॉल्कन मशीन, 2 फायर बिग्रेड और टिड्डी नियंत्रण दल की 10 गाड़ियों के साथ मंत्री सुखराम बिश्नोई और कृषि विभाग के उप निदेशक फूलाराम मेघवाल के निर्देशन में स्पेशल अभियान शुरू किया. इसमें बड़ी संख्या टिड्डियों को खत्म किया गया. लेकिन 10 किमी के भू भाग पर फैली होने के कारण पूरा नियंत्रण नहीं हो पाया.

प्रशासन का ग्रामीणों ने भरपूर किया सहयोग...

टिड्डी के आने की सूचना पर देर रात तक करीबन 80 से ज्यादा स्प्रे करने वाले ट्रैक्टर सहित मशीनरी और दवाई को मंगवा दिया था. जिसके बाद बुधवार को अभियान शुरू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details