रानीवाड़ा (जालोर). जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को भी रानीवाड़ा तहसील के मालवाड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 जून को एक दंपती दो बच्चों के साथ महाराष्ट्र से मालवाड़ा में अपने घर लौटा था. जब इनके घर आने की सूचना चिकित्सा विभाग को मिली तो, विभाग की टीम ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए थे. जिसमें इन सब की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
एक ही परिवार के 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है. साथ ही प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिन्होंने चारों संक्रमितों को एम्बुलेंस से जालोर के कोविड केयर सेंटर में रेफर कर दिया.