भीनमाल (जालोर).नगरपालिका के नवीन बोर्ड की प्रथम बैठक का आयोजन पालिका सभागार में हुआ, जिसमें विधायक पूराराम चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा शामिल रहे. नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में शहर में विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सिनेमा हॉल बनाने, सब्जी मंडी को राजकीय अस्पताल के पास ले जाने के मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक की शुरुआत सभी नवीन पार्षदों का स्वागत कर की गई. ईओ शिकेस कांकरिया की ओर से बैठक के बीच 15 बिन्दुओं पर चर्चा को लेकर प्रस्ताव रखे गए. इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रेम राज बोहरा ने सभी वार्डों में सफाई अभियान की शुरुआत करने की बात कही. वहीं पार्षद बघाराम मेघवाल की ओर से पालिका कर्मचारियों को स्थायीकरण करने की मांग की गई. उन्होंने कहा इस तरह लंबे समय से कार्य कर रहे कर्मचारियों को बेदखल नहीं करना चाहिए.
साथ ही बैठक में कई पार्षदों की ओर से बिजली पानी और सफाई को लेकर बात रखी. पार्षदों ने कहा कि कर्मचारियों की ओर से बार-बार अवगत करवाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
ये पढ़ेंः बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 'भटके युवाओं को गोली मार देनी चाहिए'