राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमालः नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक, विधायक चौधरी ने दिए दिशा- निर्देश - विधायक पूराराम चौधरी

भीनमाल नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी ने कांग्रेस के बोर्ड को कई सलाह दी. साथ ही पार्षदों ने भी क्षेत्र की समस्या को लेकर अपनी बात रखी.

First meeting of Municipal Board, bhinmal news, भीनमाल में नगर पालिका बोर्ड कि बैठक
नगर पालिका बोर्ड की बैठक

By

Published : Jan 24, 2020, 2:43 AM IST

भीनमाल (जालोर).नगरपालिका के नवीन बोर्ड की प्रथम बैठक का आयोजन पालिका सभागार में हुआ, जिसमें विधायक पूराराम चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा शामिल रहे. नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में शहर में विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सिनेमा हॉल बनाने, सब्जी मंडी को राजकीय अस्पताल के पास ले जाने के मुद्दों पर चर्चा की गई.

नगर पालिका बोर्ड की बैठक

बैठक की शुरुआत सभी नवीन पार्षदों का स्वागत कर की गई. ईओ शिकेस कांकरिया की ओर से बैठक के बीच 15 बिन्दुओं पर चर्चा को लेकर प्रस्ताव रखे गए. इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रेम राज बोहरा ने सभी वार्डों में सफाई अभियान की शुरुआत करने की बात कही. वहीं पार्षद बघाराम मेघवाल की ओर से पालिका कर्मचारियों को स्थायीकरण करने की मांग की गई. उन्होंने कहा इस तरह लंबे समय से कार्य कर रहे कर्मचारियों को बेदखल नहीं करना चाहिए.

साथ ही बैठक में कई पार्षदों की ओर से बिजली पानी और सफाई को लेकर बात रखी. पार्षदों ने कहा कि कर्मचारियों की ओर से बार-बार अवगत करवाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.

ये पढ़ेंः बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 'भटके युवाओं को गोली मार देनी चाहिए'

वहीं भीनमाल नगरपालिका की 2 संपत्तियों जो अलग-अलग संस्थाओं को आवंटित की गई थी, उनका शर्तों के विपरीत उपयोग हो रहा है. जानकारी अनुसार पिपली चौक के समीप स्थित नाहर अस्पताल अब अस्पताल नहीं रहकर एक कार्यालय के रूप में उपयोग किया जा रहा है. वहीं नगर पालिका के पास स्थित पार्क को मनमाने ढंग से उपयोग किया जा रहा है. पालिका की भूमि पर बना पार्क सभी के उपयोग के लिए है, मगर उस पर ताला जड़ा कर एक निजी विद्यालय के उपयोग में ले रहा है.

ये पढ़ेंःभाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कांग्रेस को लेकर की अशोभनीय टिप्पणी

इसको लेकर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में वार्ड संख्या 37 की पार्षद शीला श्याम बोहरा की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा और ईओ शिकेस कांकरिया को ज्ञापन सौंपकर इन पर कार्रवाई करने की मांग की गई. बता दें कि पालिका प्रशासन की ओर से नोटिस के बावजूद भी इस संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है, पार्षद के ओर से उन संपत्तियों को अधिग्रहण की कार्रवाई की मांग की गई.

नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि, सबसे पहले भीनमाल में बड़े-बड़े भू-माफियाओं की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए. फिर दूसरे छोटे-मोटे अतिक्रमण पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details