जालोर.कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज बाड़मेर के कितनोरिया गांव में मिला है, जो जयपुर से आया था, लेकिन भय का माहौल जालोर के सीमावर्ती गांवों में देखा जा रहा है. गांवों में लोगों ने एहतियातन तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर बाड़मेर से जोड़ने वाले सभी रास्तों को पत्थर डालकर अवरुद्ध कर दिया है. जिसके बाद अब बाड़मेर से जालोर में सड़क मार्ग से कोई भी आ नहीं सकता.
जानकारी के अनुसार जयपुर में कोरोना के गढ़ रामगंज से सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल 6 अप्रैल को बाड़मेर के कितनोरिया में आया था. एएनएम द्वारा जांच करवाने पर पॉजिटिव आने के बाद उसको जोधपुर भेज दिया गया. साथ में कितनोरिया गांव को सील करते हुए, उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रिंसिपल के संपर्क में आने वाले लोगों को खोजते हुए प्रशासन सीमावर्ती गांवों तक पहुंचा, तो जालोर के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया.
पढ़ेंःबिना मास्क गाड़ी से नीचे उतर रहे थे राजेंद्र राठौड़, मंत्री खाचरियावास ने कुछ यूं ली चुटकी
जिसके बाद ग्रामीणों ने पहले तो एक होकर बाड़मेर से आने वाले वाहनों के बारे में पुलिस और प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन समाधान की उम्मीद कम नजर आने के बाद अपने स्तर पर सड़क मार्ग पर पत्थर डालकर मार्ग को रोक दिया. अब सड़क मार्ग को रोकने के बाद ग्रामीण सड़क मार्ग पर बारी-बारी से पहरा दे रहे हैं, ताकि इमरजेंसी वाले वाहन को पास के रास्तों से निकाला जा सके.