राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA: गरीब तबके के लोगों को जागरूक करने के लिए पार्षद बांट रहे मास्क और पंफलेट - covid 19

जालोर जिला मुख्यालय पर पिछले 3 दिनों से कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पार्षद ने डोर टू डोर अभियान चलाया है. जिसमें पेम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ निशुल्क मास्क भी वितरित कर रहे हैं.

कोरोना वायरस,  Jalore news
पार्षद बांट रहे मास्क और पेम्पलेट

By

Published : Mar 20, 2020, 9:55 PM IST

जालोर. कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सरकार कई प्रकार से कार्य कर रही है. लेकिन अब सरकार के साथ आम लोग भी जुड़ते जा रहे हैं. जालोर जिला मुख्यालय के घर-घर जाकर पिछले तीन दिनों से कांग्रेस के पार्षद मिश्रीमल गहलोत लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

पार्षद बांट रहे मास्क और पंफलेट

हाथ में पंफलेट और मास्क...

गहलोत के कंधों पर एक बड़े डंडे के दोनों तरफ कोरोना वायरस के बचाव की तख्ती लटकी हुई है. लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में सरकार कोरोना वायरस को लेकर पढ़े-लिखे लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. लेकिन बिना पढ़े लिखे और कच्ची बस्ती के लोगों को जागरूक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे थे. ऐसे में छोटे तबके के लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

पढ़ें-COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

गहलोत के अनुसार वह सभी वार्डों में पैदल डोर टू डोर जाकर कोरोना वायरस की जानकारी दे रहे हैं. साथ में लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी के पंफलेट और निशुल्क मास्क बांट रहे हैं, ताकि गरीब तबके के लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी हो सके.

मिश्रीमल गहलोत पूर्व में नगर परिषद जालोर में नेता प्रतिपक्ष थे और वर्तमान में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद हैं. वे 2 दिन पूर्व 2 रुपए के मास्क को 50 रुपए में बेचने की खबर सुनने के बाद विचलित हो गए. उसके बाद गहलोत ने गरीब लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है और पिछले 3 दिन से अकेले शहर की गली-गली में पैदल घूमकर लोगों को जागरूक करने के साथ निशुल्क मास्क वितरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details