भीनमाल (जालोर). बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी मृदुला शेखावत ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के भयावह हालात में बागोड़ा की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक कोरोना काउंसलिंग टीम का गठन किया है. यह टीम कोरोना पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों से लगातार 10 दिन तक सकारात्मक सोच और मनोबल बढ़ाने का सक्रिय प्रयास कर उन्हें संबल प्रदान करेंगी.
बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी और इंसिडेंट कमांडर मृदुला शेखावत ने बताया कि सकारात्मक विचार और सावधानी के साथ पॉजिटिव व्यक्ति का मनोबल बनाए रखकर कोरोना को हराया जा सकता है. लिहाजा बागोड़ा उपखण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक काउंसलिंग टीम का गठन किया गया है. काउंसलिंग टीम कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों की भ्रांतियां भी दूर करेगी. वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में डर है. ऐसे में लोगों की समझाइश कर भ्रांतियां दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें:कोरोना संक्रमित होने के बाद दूसरी घातक बीमारियों से बचने के लिए कैसे बढ़ाएं इम्युनिटी
खंडेला में कोविड सेंटर शुरू
सीकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. खंडेला ब्लॉक में मरीजों के लिए कोविड़ केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. 30 बेड और 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ यह सेंटर शुरू किया गया है.
उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने सेंटर के लिए आर्थिक सहायता के लिए भामाशाहों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है. इसकी शुरुआत उपखंड अधिकारी ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देकर की है. तहसीलदार सुमन चौधरी और तहसील कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों ने भी एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की है.
धनला में कोरोना वॉरियर्स हुए कोरोना पॉजिटिव
मारवाड़ जंक्शन के धनला गांव में चिकित्सालय में सेवाएं दे रहीं कृष्णा बेरवा नर्स को भी कोरोना हो गया है. वो मूलत : जयपुर की निवासी हैं. पिछले 15 महीने से धनला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रही हैं. वह अपने पति नरेंद्र और 2 बच्चे वैभव 7 वर्ष, जिया 3 वर्ष के साथ किराए के कमरे में रह रही हैं.
पिछले 25 अप्रैल को जब कृष्णा ने टेस्ट कराया तो वो कोविड पॉजिटिव आईं. उन्होंने खुद को घर में होम आइसोलेट कर लिया था. कोरोना महामारी से जंग जीतकर वह वापस नियमित अपना फर्ज अदा करने के लिए चिकित्सालय पहुंच गईं हैं.