आहोर(जालोर). जिले के उपखंड क्षेत्र में सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र घाणा का आहोर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र हमथाणी ने औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कोरोना महामारी के बीच डॉ. हमथाणी उपखण्ड क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों का लगातार दौरा कर पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
वहीं निरीक्षण के दौरान आमजन को जागरूक रहने की अपील करते हुए उन्होंने सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश भी दिए. उन्होंने स्टाफ कक्ष, लैब, वार्ड आदि का निरीक्षण भी किया.
पढ़ें:कोरोना काल की भेंट चढ़ सकता है छात्र संघ चुनाव 2020...जानें अलग-अलग प्रतिक्रिया
वहीं हमथाणी ने अस्पताल के भीतर व परिसर की स्वच्छता की भी जांच की और अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. वहीं डॉ. वीरेन्द्र ने मरीजों का हरसंभव उपचार करने को कहा है, इस मौके पर पुखराज मालावत, लाखनसिंह, एएनएम मोनिका, कम्प्यूटर आपरेटर विष्णु कुमार सरगरा सहित अस्पताल के कार्मिक भी मौजूद रहें.