राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव 2019 : जालोर और भीनमाल में बीजेपी बहुमत के करीब, लेकिन निर्दलीयों के भरोसे ही बनेगा बोर्ड - चुनावी परिणाम घोषणा

जालोर जिला मुख्यालय पर हुए नगर परिषद के चुनाव की मतगणना के बाद अज्ञातवास से सीधे प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी के पास प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे थे. वहीं कई निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने पाले में करने के लिए बड़े नेताओं ने उन्हें मनाना भी शुरू कर दिया है. ​​​​​​​

Jalore news, जालोर की खबर

By

Published : Nov 19, 2019, 9:22 PM IST

जालोर.जिले में दो जगह जालोर और भीनमाल नगर पालिका का चुनाव शनिवार को सम्पन हुआ था. जिसके बाद मंगलवार को जालोर के वीर वीरम देव राजकीय महाविद्यालय और भीनमाल के जी के गोवानी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. जिसमें दोनों नगर पालिकाओं में भाजपा ने बढ़त हासिल की है. इन दोनों जगहों पर पहले ही भाजपा का बोर्ड था और वापस भाजपा बहुमत के आंकड़े के करीब है, जबकि कांग्रेस इस आंकड़े से काफी दूर है. ऐसे में दोनों जगहों पर भाजपा का बोर्ड बनना लगभग तय है.

जालोर और भीनमाल में बीजेपी बहुमत के करीब

बता दें कि दोनों नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा 40 वार्डों में से 18-18 सीटों पर जीती है, जबकि जालोर नगर परिषद में कांग्रेस ने 14 और भीनमाल में भी 14 सीट ही हासिल कर पाई है, वहीं दोनों जगह 8-8 निर्दलीय भी चुनाव जीते है. ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पाले में लाने के लिए दोनों दलों के बड़े नेता प्रयास कर रहे है, लेकिन भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़कर जीतने वाले 5 पार्षद है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वे अगर भाजपा को अपना समर्थन देते है तो भाजपा का बोर्ड बन सकता है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: जालोर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, निर्दलीय लगाएंगे सभापति की नैया पार

निर्दलीय उम्मीदवारों की घेराबंदी की कोशिश

जिले में जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका दोनों जगह निर्दलीय उम्मीदवारों के भरोसे ही इस बार दोनों बड़ी पार्टियों की नैया पार होने को है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेता निर्दलीयों की घेराबंदी करने की कोशिश में लगे हुए है. इस दौरान भाजपा से जालोर के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने खास बातचीत में बताया कि जालोर में जनता ने भाजपा को बहुमत के करीब पहुंचाया है, जिसके चलते जनता का आभार जता रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा सीटों की उम्मीद थी, लेकिन बागी भारी पड़ गए. जिसमें भाजपा के 5 से 6 पार्षद भाजपा के ही है. ऐसे में जालोर में निश्चित तौर पर भाजपा का बोर्ड बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details