राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो डोडा पोस्त और अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - नशा तस्कर गिरफ्तार

जालोर की झाब थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 किलो डोडा पोस्त व 250 ग्राम अफीम का दूध और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

jalore news, drug smuggling in jalore
नशा तस्करी के खिलाफ जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Sep 22, 2020, 8:39 PM IST

सांचौर (जालोर). जिले की झाब थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जोधावास सरहद में कार्रवाई करते हुए 7 किलो डोडा पोस्त व 250 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

नशा तस्करी के खिलाफ जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में झाब पुलिस थानाधिकारी अनु चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने डीएसटी टीम की सूचना पर जोधावास फांटा पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकवाकर जांच की. मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों की पुलिस ने तलाश ली, तो उनके कब्जे से 250 ग्राम अफीम का दूध व 7 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया.

पढ़ें-अलवर: पेपर की आड़ में ले जा रहे थे 229 किलो गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से वाडा भाडवी निवासी नरसीराम पुत्र लखमाराम और अगराराम पुत्र कालाराम हैं. पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details