राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल विधायक ने VTM किट के लिए दिए 14 लाख - covid 19 cases in india

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार हर सभंव प्रयास कर रही है. वहीं, जालोर के भीनमाल में क्षेत्रीय विधायक पूराराम चौधरी ने संक्रमण की जांच को लेकर वीटीएम किट (वायरस ट्रांसपोर्ट मीडिया) के लिए 14 लाख रूपए की स्वीकृति दी है. ये पैसें विधायक ने विधायक कोष से दिए हैं.

जालोर की खबर, rajasthan news
वीटीएम किट के लिए विधायक कोष से की मदद

By

Published : May 22, 2020, 1:19 PM IST

भीनमाल (जालोर).भीनमाल के क्षेत्रीय विधायक पूराराम चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र भीनमाल के राजकीय चिकित्सालयों की मदद के लिए एक बार फिर हाथ आगे बढ़ाया है. विधायक ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए वीटीएम किट्स (वायरस ट्रांसपोर्ट मीडिया) उपलब्ध कराने के लिए विधायक कोष से 14 लाख रूपए की स्वीकृति दी है. विधायक चौधरी कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार विधायक कोष से मदद दे रहे हैं. बता दें कि उन्होंने पहले भी मास्क और सैनिटाइजर के लिए विधायक कोष से 5-5 लाख रुपए की मदद दी थी.

प्रवासियों के क्षेत्र में ज्यादा आने से टेस्टिंग हो रही है ज्यादा-

भीनमाल क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी आए हैं. जिसके कारण लगातार मेडीकल टीम गांव-गांव जाकर लोगों की जांच पड़ताल कर रही है. जिसको लेकर प्रशासन भी मेडिकल टीम के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवा रहा है.

बड़ी संख्या में आए जिले में प्रवासी

भारत के विशाखापट्टनम, नागरपल्ली, कुरनोल, रायनापट्टम, मंगलोर, रायनापडू, केरल, आंध्रप्रदेश से जालोर की ओर आई 7 विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों से 5 हजार 509 विभिन्न जिलों के प्रवासी आए हैं. दो विशेष श्रमिक रेलगाड़ियां गोरखपुर, जौनपुर और उत्तरप्रदेश के लिए जालोर से रवाना हुई. जिनमें 2 हजार 173 ऐसे श्रमिक भेंजे गए जो कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं.

जिला प्रशासन और रोडवेज प्रबंधन के संयुक्त प्रयासों से उक्त सभी प्रवासी श्रमिकों को कोरोना संक्रमण बचाव के रोकथाम प्रबंधन के तहत सभी मानक दंड पूरे कर जिले और जिले के बाहर सिरोही, पाली, बाड़मेर, जोधपुर और अन्य स्थानों तक उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के प्रबंध किए गए. साथ ही जालोर से जाने वाले प्रवासियों को जिले के अंदर और जिले के बाहर विभिन्न स्थानों से लाकर जालोर स्टेशन तक पहुंचाने का कार्य किया गया. जिला प्रशासन की ओर से सभी के लिए निःशुल्क मास्क, सैनिटाइजर, बचाव संसाधनों की व्यवस्था की गई और निःशुल्क भोजन के प्रबंध किए गए.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के दिशा निर्देशन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल और रोडवेज प्रबंधक अशोक सांखला और पुलिस कार्मिकों के सहयोग से ये कार्य टीम वर्क के रूप में माकूल प्रबंधन के साथ किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details