राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सिलासन में भील महासभा की बैठक में गुंजा कुरीतियों को मिटाने का मुद्दा - raniwada

जालोर के रानीवाड़ा इलाके के गांव सिलासन में मंगलवार को भील महासभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें समाज में फैली कुरीतियां को खत्म करने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता भील महासभा की संरक्षक नंदा डगला ने की.

सिलासन में भील महासभा की बैठक

By

Published : Jun 25, 2019, 3:01 PM IST

रानीवाड़ा/जालोर. जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के निकट सिलासन गांव में भील महासभा की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता भील महासभा की संरक्षक नंदा डगला ने की. बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

सिलासन में भील महासभा की बैठक

रानीवाड़ा निकट सिलासन गांव में भील महासभा की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता भील महासभा की संरक्षक नंदा डगला ने की. बैठक में समाज में फैली कुरीतियां को खत्म करना और शिक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. भील महासभा की संरक्षक नंदा डगला ने बैठक में बताया कि समाज में फैली विसंगतियां को मिटाकर समाज को संगठित होकर समाज हित में कार्य कर समाज का उत्थान करने में अपना योगदान दे. समाज को एक नई दिशा दिलाने में सहयोग करे.

इस दौरान भील महासभा जिलाध्यक्ष कृष्ण राम, भील महासभा ब्लॉक अध्यक्ष भूराराम मेडा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जोइताराम, सिलासन सरपंच तुलाराम, ओखाराम सिलासन, वचनाराम, भुराराम, वरदाराम, जिला संगठन मंत्री ओखाराम भील, शंकराराम, सुजानाराम मालवाड़ा, कृष्णकुमार सहित कई भील के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details