राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव को लेकर जन जागृति कार्यक्रम आयोजित, मनरेगा श्रमिकों को किया जाएगा जागरूक - मनरेगा श्रमिकों को कोरोना शपथ

जालोर में कोरोना से बचाव को लेकर चल रहे अभियान के तहत शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और चिकित्सा विभाग की टीमों ने घर-घर पम्पलेट वितरण कर आमजन को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक किया. जिलेभर में रविवार को एक लाख 60 हजार मनरेगा श्रमिकों को कोरोना बचाव की जानकारी देने के साथ जागरूकता की शपथ भी दिलाई जाएगी.

कोरोना बचाव को लेकर जागृति कार्यक्रम, Awakening program for corona rescue
कोरोना बचाव को लेकर जागृति कार्यक्रम

By

Published : Jul 4, 2020, 9:12 PM IST

जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जन जागृति कार्यक्रम के तहत उपखंड और ग्राम स्तर पर जागृति अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी देने के साथ पम्पलेट वितरित करके जागरूक किया जा रहा है.

जागृति कार्यक्रम के तहत शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और चिकित्सा विभाग की टीमों ने घर-घर पम्पलेट वितरण कर आमजन को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक किया. पम्पलेट के माध्यम से मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने, साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग और एडवाइजरी का पालन करने की बात कही.

5 जुलाई को मनरेगा श्रमिकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत 5 जुलाई रविवार को नरेगा कार्य स्थलों पर प्रातः 7 से 11 बजे तक मनरेगा श्रमिकों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने, साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग और एडवाइजरी का पालन करने की जानकारी दी जाएगी.

पढ़ेंःकोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान, दीयों से लिखे बचाव संदेश ने सबका मन मोहा

जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार सुथार ने बताया कि वर्तमान में जिलेभर में करीबन एक लाख 60 हजार मनरेगा श्रमिक कार्य कर रहे हैं. ऐसे में मनरेगा श्रमिकों को कोरोना बचाव को लेकर रविवार को अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा. साथ में कोरोना बचाव के प्रति जागरूकता की शपथ दिलवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details