जालोर.जिले के बागोड़ा थाना के गामड़ी गांव में खेत में लाठी से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्ष एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि ये वायरल वीडियो जालोर के बागोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत गांवड़ी गांव का बताया जा रहा है. जिसमें गावड़ी निवासी एक युवक की खेत में लाठी से मारपीट की जा रही है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है.
इस वीडियो में दिख रहा है की एक व्यक्ति अचानक पास में खड़े युवक पर लाठी लेकर टूट पड़ता है और बेरहमी से उसकी पिटाई करता है. तभी एक महिला लाठी लेकर बीच-बचाव करने आती है तो उस महिला के साथ भी मारपीट की जाती है. जिसके बाद महिला जमीन पर गिर जाती है.