राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, अहमदाबाद से लौटा था घर - रानीवाड़ा कलां ग्राम पंचायत

जालोर के रानीवाड़ा में रविवार को एक और व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति रानीवाड़ा से अहमदाबाद इलाज करवाने के लिए गया था. बता दें कि रानीवाड़ा कस्बे में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.

रानीवाड़ा जालोर न्यूज़, corona positive patient
जालोर के रानीवाड़ा में एक और कोरोना केस

By

Published : May 10, 2020, 4:22 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिल के रानीवाड़ा कस्बे में 7 मई को एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रविवार को एक और व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि वो व्यक्ति 20 मार्च को रानीवाड़ा से अहमदाबाद इलाज करवाने के लिए गया था.

अहमदाबाद में वो अपनी बेटी के घर रुका था. उसके साथ उसकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्य भी थे. सभी को रानीवाड़ा पहुंचते ही प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया था. चिकित्सा विभाग ने 7 मई को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा. रविवार आई जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

पढ़ें:गृह स्थान के लिए पैदल न निकलें श्रमिक, सरकार कर रही ट्रेन-बस की व्यवस्था : मुख्यमंत्री

रानीवाड़ा कलां ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार खत्री ने बताया कि रानीवाड़ा कस्बे का एक व्यक्ति कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद से इलाज करवाकर रानीवाड़ा लौटा था. उस व्यक्ति का 7 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. प्रशासन ने उस व्यक्ति के साथ ही उसकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्यों को रानीवाड़ा-भीनमाल सड़क मार्ग पर स्थित आत्मानंद सेवा संस्थान में क्वॉरेंटाइन किया गया था. रविवार को उस व्यक्ति की सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें:कोटपूतली: व्यापार संघ ने सब्जी और फल मंडी को बंद रखने का किया फैसला, 5 दिन बाद होगी समीक्षा

इसके बाद पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस से जालोर के लिए रेफर कर दिया. वहीं, उस मरीज के परिवारवालों को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जालेरा कलां में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details