राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकोली हिरण शिकार प्रकरण : वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने लिया एक्शन...बदला जांच अधिकारी

जालोर में हुआ आकोली हिरण शिकार प्रकरण में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को नव नियुक्त वन संरक्षक के के सोनी ने सांचौर पहुंच कर मौका मुआयना किया और विश्नोई समाज और वन प्रेमियों से वार्ता की.

जालोर न्यूज, jalore news

By

Published : Sep 23, 2019, 10:20 PM IST

सांचौर (जालोर). आकोली हिरण शिकार प्रकरण में पर्यावरण प्रेमियों की मांग के अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के निर्देशानुसार संभागीय मुख्य वन संरक्षक प्रिय रंजन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर उक्त प्रकरण में प्रशासनिक जांच करने हेतू जिला वन संरक्षक जोधपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया.

आकोली हिरण शिकार प्रकरण : वन संरक्षक ने किया सांचौर का दौरा

नव नियुक्त वन संरक्षक के के सोनी ने सोमवार को सांचौर का दौरा कर घटना स्थल का मौका मुआवना कर विश्नोई समाज और वन प्रेमियों से वार्ता की. वन प्रेमियों ने इस प्रकरण में गिरफ्तार हुए दो आरोपियों की दोबारा जांच करने और इस घटनाक्रम में मुख्य आरोपी सहित सभी सम्मिलित आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

पढ़ेंःभाजपा से गठबंधन हुआ तो समझ लेना वसुंधरा राजे की नहीं चली : हनुमान बेनीवाल

वहीं जिला वन अधिकारी खुमान सिंह ने भी वन प्रेमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस प्रकरण की जांच निष्पक्ष रूप से कि जाएंगी. इस दौरान रानीवाड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई, सुरजन राम विश्नोई, अध्यक्ष विश्नोई महासभा, पिरा राम धायल, गंगाराम पूनिया, रामगोपाल धायल सहित सैकड़ों की संख्या मे विश्नोई समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details