आहोर (जालोर ).क्षेत्र के भाद्राजून कस्बे में एक विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार विवाहिता सरस्वती अपने घर में पानी के हौद में मोटर लगा रही थी. इसी दौरान मोटर में कुछ खराबी होने से अचानक करंट लग गया. जिससे सरस्वती मौके पर ही अचेत हो गई.
आहोर में करंट लगने से विवाहिता की मौत - ahor news
जालोर के आहोर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. वहीं पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
woman dies of electrocution in Ahor, करंट लगने से महिला की मौतwoman dies of electrocution in Ahor, करंट लगने से महिला की मौत
विवाहिता को अचेत देखकर परिजनों के होश उड़ गए. वो तत्काल उसे अस्पताल ले गए. लेकिन, अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर भाद्राजून पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना कर शव को आहोर अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. जहां एसडीएम प्रशांत शर्मा ने मामले की जानकारी ली. वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.