राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तमंचे पर डिस्कोः उंगली में नचा रहा था अवैध पिस्टल...जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालोर जिले के बागौड़ा क्षेत्र में सोशल मीडिया में अवैध हथियार लेकर नाचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक हथियार भी जब्त किया है.

a man arrested jalore, सोशल मीडिया में अवैध पिस्टल

By

Published : Aug 21, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 8:22 PM IST

बागौड़ा/जालोर. जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र में युवक ने अवैध हथियार के साथ नाचते हुए सोशल मीडिया पर विडियो वायरल किया. पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. इस विडियो के बारे में थाना बागोड़ा के जाब्ता और मुखबिर से जानकारी प्राप्त की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि यह विडियो वाला युवक यशपाल सिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत बागोडा का रहने वाला है.

उंगली में नचा रहा था अवैध पिस्टल...जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार.

24 घंटे में आरोपी अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार:
यशपाल सिंह की तलाश हेतु थानाप्रभारी हनंवत सिंह एएसआई मय जब्ता सिणधरी रोड पर पहुंचे थे.रोड पर यशपाल सिंह खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस वाहन को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा. पुलिस जाब्ता द्वारा घेरकर आरोपी को दस्तयाब कर किया गया. नाम पता पूछने पर आरोपी घबराते हुये अपना नाम यशपाल सिंह पुत्र गणपतसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी बागोडा होना बताया. घबराने का कारण पूछा तो दबी आवाज में अपने पास देशी कटटा होना बताया.

ये भी पढ़ें: मरुस्थली जिलों के लिए गहलोत की संजीवनी...अब हर व्यक्ति को मिलेगा प्रतिदिन 70 लीटर पानी मुफ्त

पुलिस ने यशपाल सिंह की तलाशी ली तो पैंट की दाहिनी जेब में रखी वस्तु को बाहर निकाला गया तो एक अवैध देशी कट्टा (पिस्टलनुमा) मिला. कट्टे पर कोई मार्क अंकित नही होना पाया गया. यशपाल सिंह को उक्त (पिस्टलनुमा) देशी कट्टा अपने कब्जे में रखने के अनुज्ञापत्र के बारे में पुछा तो स्वयं के पास कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा लेकर कर्रवाई के लिए विरुद्ध आम्र्स एक्ट में पुलिस थाना बागोड़ा में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया.

Last Updated : Aug 21, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details