राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में सामने आए 6 नए कोरोना मरीज, 1260 पर पहुंचा आंकड़ा - जालोर में कोरोना मरीज

जालोर में सोमवार को 6 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 1260 हो गए हैं. वहीं, सोमवार को 14 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 70 एक्टिव केस हैं.

covid-19 in Jalore, जालोर न्यूज़
जालोर में मिले नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 11, 2020, 3:23 AM IST

जालोर.जिले में धीमी गति से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त प्रक्रियाधीन सैंपल में से 578 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 6 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव और 572 व्यक्त्यिों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हुई है. इसके बाद जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 1260 हो गए हैं, जिसमें से 7 लोगों की मौत हो गई है और 1183 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सोमवार प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में से 2 जालोर शहर, 1 बगासडी, 1 सांचोर, 1 गुंदाऊ और 1 सायला निवासी व्यक्ति हैं. इन सभी को चिकित्सा विभाग ने कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया गया है.

पढ़ें:उदयपुर: कोरोना के 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, कुल संख्या पहुंची 1683

डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में संभावित व्यक्तियों या कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों में से अब तक 60,593 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 57092 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 1260 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 7 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सोमवार को 14 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं. उन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया .

पढ़ें:बीकानेर में सोमवार को कोरोना से 1 की मौत, 41 नए पॉजिटिव केस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में 70 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में सोमवार को 532 चिकित्सा टीमों द्वारा 9,352 घरों का सर्वे कर 23,238 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं.

राजस्थान में सोमवार को सामने आए 1,173 कोरोना मरीज

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 1,173 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 53,670 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details