रानीवाड़ा (जालोर). लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जालोर जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं. बुधवार को गृह मंत्रालय ने प्रवासियों को घर जाने को लेकर आदेश जारी करने के बाद प्रवासी अपने स्तर पर अनुमति लेकर गांव की तरफ आने लग गए हैं. गुजरात की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जांच के बाद इनको जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.
हालांकि इसके पहले विभिन्न राज्यों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे प्रवासियों को लाया गया था. उसके बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को विभिन्न राज्य में फंसे सभी प्रवासियों को जिले में लाने के आदेश जारी किए. जिसके बाद प्रवासी जहां रह रहे हैं, उनके क्षेत्र के जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर सीमा पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है.