जालोर.जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 710 तक पहुंच चुका है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, जिले में 43,002 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया हैं, जिसमें से 38,884 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मंगलवार को प्रक्रियाधीन सैंपल में से 842 की रिपोर्ट आई थी, जिसमें 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं 812 व्यक्त्यिों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में सें 2 रतनपुर, 1 अरणाय, 7 बाला, 1 बासड़ा धनजी, 1 पांचला, 2 गिरधर धोरा, 1 झाक, 1 पुरण, 3 धानासा, 2 भीनमाल, 1 निम्बाऊ, 4 ओटवाला, 3 सांचोर व 1 उम्मेदाबाद में व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.