राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में मिले कोरोना वायरस के 30 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 710 तक - राजस्थान न्यूज

जालोर में कोरोना मरीजों की संख्या 710 तक पहुंच चुकी है. वहीं इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है.

जालोर न्यूज राज्यस्थान न्यूज jalore news
जालोर में मिले कोरोना वायरस के 30 नए मरीज

By

Published : Jul 14, 2020, 10:51 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 710 तक पहुंच चुका है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, जिले में 43,002 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया हैं, जिसमें से 38,884 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

मंगलवार को प्रक्रियाधीन सैंपल में से 842 की रिपोर्ट आई थी, जिसमें 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं 812 व्यक्त्यिों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में सें 2 रतनपुर, 1 अरणाय, 7 बाला, 1 बासड़ा धनजी, 1 पांचला, 2 गिरधर धोरा, 1 झाक, 1 पुरण, 3 धानासा, 2 भीनमाल, 1 निम्बाऊ, 4 ओटवाला, 3 सांचोर व 1 उम्मेदाबाद में व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें:राजस्थान में कांग्रेस हुई अनाथ, अब आ चुका है प्रदेश सरकार की विदाई का समयः पूनिया

उन्होंने बताया कि जिले में संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक 43,002 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 38,884 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा: परिवहन कार्यालय के बाहर GTA का प्रदर्शन, चक्का जाम करने की दी चेतावनी

जिले में अब तक कुल 710 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. 1901 सैंपल जांच के लिए प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा मंगलवार को जिले में 519 चिकित्सा टीमों की ओर से 8,730 घरों का सर्वे कर 23,262 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details