राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः भूखंड की बाड़ को लेकर 2 गुटों में मारपीट, 6 लोग घायल - jalore latest news

जालोर के देलवाड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें शहर के राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां से गंभीर घायल दो जनों को उच्च इलाज के लिए आगे रेफर किया.

jalore news, jalore hindi news
जालोर में 2 गुटों में मारपीट

By

Published : Sep 27, 2020, 9:58 AM IST

भीनमाल (जालोर). देलवाड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें शहर के राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां से गंभीर घायल दो जनों को उच्च इलाज के लिए आगे रेफर किया.

सूचना पर हेड कांस्टेबल रमेशकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक देलवाड़ा निवासी वचनराम पुत्र हमीराराम देवासी देलवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जोरा, लसा, राजाराम, सांवलाराम, प्रभुराम और नारणाराम ने उसके प्लॉट में घुसकर मारपीट की. जिससे सुरताराम, रमेश, महादेवाराम, कलाराम और राजाराम के चोट आई.

पढ़ेंःचूरू: नाबालिग बालक को अगवा करने का प्रयास, मारपीट कर हुए फरार

इसी तरह देलवाड़ा निवासी जोगाराम पुत्र वीराराम देवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सुरताराम, रमेश, कलाराम, वचनाराम, महादेवाराम और राजाराम ने हमारे आंगन में घुसकर मारपीट की. जिससे राजाराम, सांवलाराम और रूपाराम के चोंटे आई. गंभीर घायल वचनाराम पक्ष के दो जनों को उच्च इलाज के लिए आगे रेफर किया गया है.

क्या है मामला

देलवाड़ा गांव में दो पक्षों की ओर से भूखंड की बाड़ को लेकर विवाद गहरा गया. कई दिनों से भूखंड की बाड़ को लेकर आपस में दो पक्षों की ओर से तकरार चल रही थी. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और खूनी संघर्ष हुआ, जिसके चलते घायलों को अस्पताल में इलाज के लाया गया. वह दोनों पक्षों की ओर से भीनमाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details