भीनमाल (जालोर).एक तरफ देश भर में लोग कोरोना से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ जेल में कैदी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से परेशान है. जिसको लेकर उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है. भीनमाल उप कारागृह में 16 कैदी विभिन्न मांगों को लेकर 4 दिन से लगातार भूख हड़ताल पर हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इस मामले को गंभीर लेता दिखाई नहीं दे रहा है.
अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर 16 कैदी, प्रशासन बेखबर - भीनमाल में कैदी परेशान
जालोर के भीनमाल उप कारागृह में विभिन्न मांगों को लेकर 16 कैदी लगातार चार दिन से भूख हड़ताल पर है. कैदियों की ओर से अपने परिजनों को मिलने सहित अन्य कई मांग प्रशासन से की गई है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन बेखबर दिखाई दे रहा है.
स्थानीय प्रशासन बेखबर
पढ़ेंःलॉकडाउन में टेंट व्यवसाय पर लगा 'लॉक', सरकार से मांगी मदद
बता दें कि मेडिकल टीम की ओर से शुक्रवार को भूख हड़ताल पर चल रहे कैदियों की जांच की गई है, जिसमें सभी का स्वस्थ होना पाया गया है. मगर स्थानीय प्रशासन की ओर से सुध नहीं लेना बहुत ही गम्भीर बात है. वहीं कैदियों की शिकायत है कि उन्हें परिजनों से मिलने नहीं दिया जाता है. साथ ही एसटीडी की सुविधा सहित विभिन्न मांगों को लेकर कैदी भूख हड़ताल कर रहे हैं.