राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में कोरोना महामारी के बीच 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू - 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा

कोरोना काल के दौरान जालोर के रानीवाड़ा में गुरुवार से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. प्रशासन की तरफ से चिकित्सा विभाग की टीम परीक्षा केंद्रों पर तैनात की गई है. हर एक बच्चे की स्क्रीनिंग कराकर और उन्हें सैनिटाइज करके ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Raniwara Jalore News
कोरोना काल के दौरान रानीवाड़ा में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू

By

Published : Jun 18, 2020, 5:18 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना काल में जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई. 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी, लेकिन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अनुमति के बाद 18 जून से फिर परीक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. गुरुवार को 12वीं कक्षा के गणित विषय का पहला पेपर संपन्न हुआ. स्कूलों में हर एक विद्यार्थी को 6 फीट की दूर पर बैठाकर परीक्षा ली गई.

ईटीवी भारत टीम ने एक परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान दिखा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही परीक्षार्थियों को हैंडवॉश और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. उसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

पढ़ें:राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश देने से HC का इंकार

बता दें कि इसी तरह 10वीं कक्षा की शेष परीक्षा 29 जून से होगी. परीक्षा शुरू कराने से पहले शिक्षा विभाग और प्रशासन ने पूरी तरह से एहतियात और सावधानी से काम कर रहा है. जिन केंद्रों पर परीक्षा शुरू होनी थी, उन्हें 2 दिन पहले ही सैनिटाइज कराया गया.

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए जालोर जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए 115 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. वहीं, माध्यमिक परीक्षा के लिए 21 परीक्षा केंद्र और 8 उप केंद्र निर्धारित किए गए हैं. अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मोहनलाल परिहार ने बताया कि जालोर जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षा 16 हजार 188 परीक्षार्थियों को देनी है. वहीं, माध्यमिक परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार 323 परीक्षार्थी और उप केन्द्रों पर 862 परीक्षार्थी पहुंचेंगे.

प्रशासन की तरफ से चिकित्सा विभाग की टीम परीक्षा केंद्रों पर तैनात की गई है. हर एक बच्चे की स्क्रीनिंग की जा रही है और सैनिटाइज करके ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सभी विद्यार्थियों ने मास्क का भी प्रयोग किया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर तैनात सभी वीक्षक, केंद्र अधीक्षक, अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक और अन्य कर्मचारी भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं. वहीं, शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के लिए पर्याप्त उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं. परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 तक संपन्न कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details