भीनमाल (जालोर).जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बुधवार को भीनमाल शहर में भी एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही भीनमाल शहर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है.
जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का पुत्र कुछ दिन पहले बेंगलुरु से लौटा था. जिसके बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले परिवार के लोगों को क्वॉरेंटाइन कर जांच के लिए सभी के सैंपल लिए गए थे. जिसमें बुधवार को पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं अब तक बेंगलुरु से लौटे युवक और लोगों की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. ऐसे में कस्बे में कोरोना संक्रमण के मामले और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं प्रशासन की ओर से संक्रमित इलाके को सील कर दिया गया है.
प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
भीनमाल शहर में कोरोना का यह पांचवां मामला है. इससे पहले शहर में पाए गए चारों मामले ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद शहर कोरोना मुक्त हो गया था. लेकिन एक बार फिर पॉजिटिव मामला आने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसे में प्रशासन की ओर से सख्ती की जा रही है.