राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में फिर कोरोना ने दी दस्तक, एक व्यक्ति पाया गया पॉजिटिव

जालोर में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. इसी दौरान भीनमाल शहर में पांचवा मामला सामने आया है. जिसके लेकर शहर में एक बार फिर प्रशासन सख्त हो गया है. सम्पर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. वहीं इलाके को सील कर दिया गया है.

new corona case in jalore, जालोर में कोरोना पॉजिटिव, नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने
भीनमाल में फिर कोरोना ने दी दस्तक

By

Published : Jul 8, 2020, 6:48 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बुधवार को भीनमाल शहर में भी एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही भीनमाल शहर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है.

जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का पुत्र कुछ दिन पहले बेंगलुरु से लौटा था. जिसके बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले परिवार के लोगों को क्वॉरेंटाइन कर जांच के लिए सभी के सैंपल लिए गए थे. जिसमें बुधवार को पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं अब तक बेंगलुरु से लौटे युवक और लोगों की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. ऐसे में कस्बे में कोरोना संक्रमण के मामले और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं प्रशासन की ओर से संक्रमित इलाके को सील कर दिया गया है.

प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

भीनमाल शहर में कोरोना का यह पांचवां मामला है. इससे पहले शहर में पाए गए चारों मामले ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद शहर कोरोना मुक्त हो गया था. लेकिन एक बार फिर पॉजिटिव मामला आने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसे में प्रशासन की ओर से सख्ती की जा रही है.

ये पढ़ें:ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध दूसरे दिन भी रहा जारी, प्रदेश स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी

सैंपलिंग के लिए लगाए जा रहे कैंप

भीनमाल शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग को बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है. 9, 10 और 11 जुलाई को भीनमाल शहर में आयुर्वेद अस्पताल भीनमाल, नगर पालिका और सब्जी मंडी में कैंप का आयोजन किया जाएगा. जहां पर लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.

ये पढ़ें:जालोर: पुणे से कागमाला आई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि, जिले में अब तक कुल 35,705 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 33,122 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. 480 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिबकी 776 सैंपलों की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है. जिले में बुधवार को 509 चिकित्सा टीमें 7 हजार 983 घरों का सर्वे कर 24 हजार 989 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details