राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : जैसलमेर में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, दोपहर बाद मतदाताओं में दिखा उत्साह - जैसलमेर की ताजा खबरें

प्रदेश में आज पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया सुबह 7.30 बजे से जारी है. जैसलमेर की 25 और फतेहगढ़ की 33 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहे हैं.

Voting for third phase in Jaisalmer, jaisalmer latest news
जैसलमेर में तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है.

By

Published : Dec 1, 2020, 4:32 PM IST

जैसलमेर.प्रदेश में आज पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया सुबह 7.30 बजे से जारी है. जैसलमेर की 25 और फतेहगढ़ की 33 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहे हैं. सुबह सर्दी के चलते मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही और मतदान केंद्र खाली ही नजर आए, लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा.

जैसलमेर की 25 और फतेहगढ़ की 33 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:अजमेर: पाक विस्थापित 8 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. सुबह 10 बजे तक 14 फीसदी मतदान हुआ. मतदान को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है. जिले के ग्रामीण आज पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:वन विभाग के दफ्तर को बना रखा था मयखाना, शराब पार्टी करते कर्मचारी का Video Viral

शाम 5 बजे सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं, जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय सिंह चुनाव प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details