जैसलमेर.भाजपा जन-जागरण अभियान कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकता संशोधन कानून को लोगों तक पहुंचाना चाहती है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भील बस्ती में जाकर पाक विस्थापितों से मिले और उनके परेशानियों के बारे में जानकारी ली.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पाक विस्थापितों की बस्ती पहुंचने पर बस्तीवालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सतीश पूनिया ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, उसको दूर करने की आवश्यकता है. पूनिया ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पाक विस्थापित अल्पसंख्यकों को इज्जत और सम्मान देने का कारण है.