राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में पदयात्रा निकाल रही है पर अपने प्रदेश के किसानों पर नहीं दे रही ध्यान: कैलाश चौधरी - जैसलमेर में किसानों का प्रदर्शन

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी आज शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान वो सिंचाई के लिए पानी की मांग कर रहे किसानों से मिले और उनकी मांगों का जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिया. उन्होंने कांग्रेस पर भी किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

kailash chaudhary,  kailash chaudhary jaisalmer visit
कैलाश चौधरी का जैसलमेर दौरा

By

Published : Feb 20, 2021, 8:46 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी आज शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यालय और एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मंत्री जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी नहर परियोजना के विभागीय कार्यालय पहुंचे. जहां पर किसान कल से धरने पर बैठे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि वो खुद सिंचाई पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों के इस मुद्दे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पढ़ें:अब जोधपुर में भी पेट्रोल ने आमजन को रुलाया, दाम 100 के पार

कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति करती है

साथ ही उन्होंने कहा है कि वो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पंजाब के मुख्यमंत्री से भी सिंचाई पानी जल्द से जल्द नहरों में छोड़ने के लिए बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक तरफ कृषि कानूनों के विरोध में पदयात्रा यात्रा निकाल रही है, वहीं दूसरी तरफ अपने प्रदेश के ही किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से जैसलमेर के किसान धरने पर हैं लेकिन अब तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति करती आई है. लेकिन किसानों की समस्या पर कभी ध्यान नहीं देती और यही वजह है कि जैसलमेर के किसान जो कि नहर के अंतिम छोर पर हैं उन्हें उनके हक का पानी नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में राजस्थान सरकार को उन से चर्चा कर जल्द ही इस समस्या का समाधान करना चाहिए.

चौधरी ने कहा कि एक तरफ जहां कृषि कानूनों को लेकर सिंघु बॉर्डर और अन्य जगहों पर किसान जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें जैसलमेर के किसानों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि यहाँ के किसान किस तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details