राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sidharth Kiara Wedding: मीडिया में शादी का हल्ला पर दोनों के सोशल अकाउंट्स पर नहीं बज रही शहनाई - Sidharth Kiara Wedding

बॉलीवुड की हॉट जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी सुर्खियों में है. धोरों की धरती स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए बैठी है. लेकिन इस सबके बीच इन दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Sid Kiara Wedding
Sid Kiara नहीं करेंगे 'विवाह'!

By

Published : Feb 6, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 2:19 PM IST

हैदराबाद. बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें जोरों पर है. खबरों के मुताबिक दोनों 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे. हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा ने शादी को लेकर अब तक चुप्पी साध रखी है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शादी को लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.

फेसबुक पर मिशन मजनू का प्रमोशन- सिद्धार्थ मल्होत्रा के फेसबुक अकाउंट को देखें तो उन्होंने 28 जनवरी 2022 को अपना फेसबुक अकाउंट अपडेट किया है, जिसमें वे अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन मजनू' की टीम के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के कवर फोटो में भी 'मिशन मिजनू' का ही पोस्टर लगा रखा है.

फेसबुक पर मिशन मजनू का प्रमोशन

पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding : सूर्यगढ़ पैलेस में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शादी पर साध रखी है चुप्पी-मल्होत्रा ने 28 जनवरी को ही अपना ट्विटर अकाउंट भी अपडेट किया है और इसमें भी वे 'मिशन मजनू' का ही प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो उन्होंने 6 दिन पहले एक पोस्ट किया है, जिसमें वे घड़ी का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी से शादी को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किसी भी प्रकार का कोई जिक्र नहीं किया है.

पढ़ें-Sidharth-Kiara Wedding शादी की रौनक बढ़ाने पहुंचे ये सेलिब्रेटीज, देखिए तस्वीरें

फेसबुक पर खुद की तस्वीर- वहीं, अभिनेत्री कियारा आडवाणी के फेसबुक अकाउंट को देखें तो उन्होंने आखिरी बार 8 दिसंबर 2022 को फेसबुक पर संदेश साझा किया था. 8 दिसंबर को कियारा ने AU Small Finance Bank का विज्ञापन शेयर किया था. कियारा के फेसबुक प्रोफाइल को देखें तो वहां कियारा की ही तस्वीर नजर आती है.

फेसबुक पर खुद की तस्वीर

पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding: मेहंदी लगवाते एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तस्वीर वायरल

शादी को लेकर नहीं कोई अपडेट- कियारा आडवाणी ने 18 दिसंबर 2022 को आखिरी बार अपना ट्विटर अकाउंट अपडेट किया है, जिसमें वे Boat कंपनी का विज्ञापन करती नजर आ रही हैं. आडवाणी ने 6 दिन पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अपडेट किया है, जिसमें वे एक प्रोडक्ट का विज्ञापन कर रही हैं.

पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding सिद्धार्थ-कियारा की शादी में जानें कौन से सिलेब्स करेंगे शिरकत!

ब्राइडल लुक की चर्चा- इसी बीच अभिनेत्री कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, एक विज्ञापन के लिए कियारा को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है, जिसको कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था. वहीं, कियारा आडवाणी को दुल्हन के रूप में देखकर फैंस कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding Postpone : सिद्धार्थ-कियारा की शादी हुई पोस्टपोन!, जानें अब कब होगी

खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. बी टाउन के क्यूट कपल 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे. इसको लेकर होटल सूर्यगढ़ में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही शादी समारोह में भाग लेने मेहमानों के आने का दौर भी लगातार जारी है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details