हैदराबाद. बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें जोरों पर है. खबरों के मुताबिक दोनों 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे. हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा ने शादी को लेकर अब तक चुप्पी साध रखी है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शादी को लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.
फेसबुक पर मिशन मजनू का प्रमोशन- सिद्धार्थ मल्होत्रा के फेसबुक अकाउंट को देखें तो उन्होंने 28 जनवरी 2022 को अपना फेसबुक अकाउंट अपडेट किया है, जिसमें वे अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन मजनू' की टीम के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के कवर फोटो में भी 'मिशन मिजनू' का ही पोस्टर लगा रखा है.
पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding : सूर्यगढ़ पैलेस में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शादी पर साध रखी है चुप्पी-मल्होत्रा ने 28 जनवरी को ही अपना ट्विटर अकाउंट भी अपडेट किया है और इसमें भी वे 'मिशन मजनू' का ही प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो उन्होंने 6 दिन पहले एक पोस्ट किया है, जिसमें वे घड़ी का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी से शादी को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किसी भी प्रकार का कोई जिक्र नहीं किया है.
पढ़ें-Sidharth-Kiara Wedding शादी की रौनक बढ़ाने पहुंचे ये सेलिब्रेटीज, देखिए तस्वीरें
फेसबुक पर खुद की तस्वीर- वहीं, अभिनेत्री कियारा आडवाणी के फेसबुक अकाउंट को देखें तो उन्होंने आखिरी बार 8 दिसंबर 2022 को फेसबुक पर संदेश साझा किया था. 8 दिसंबर को कियारा ने AU Small Finance Bank का विज्ञापन शेयर किया था. कियारा के फेसबुक प्रोफाइल को देखें तो वहां कियारा की ही तस्वीर नजर आती है.