राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सालेह मोहम्मद ने रेंवत सिंह हत्या मामले पर आर्थिक मदद का दिया आश्वासन - पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद

जैसलमेर के पोकरण में रेवंत सिंह की हत्या मामले में पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने संवेदना प्रकट की है. साथ ही उनको जल्द न्याय दिलाने के साथ आर्थिक मदद का अश्वासन दिया है.

आर्थिक मदद का आश्वासन, assured financial help
आर्थिक मदद का आश्वासन

By

Published : Apr 14, 2020, 12:10 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण विधायक और अल्प संख्यक मामलात केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने पोकरण प्रवास के दौरान 4 अप्रैल को पोकरण के तुवरो की ढाणी निवासी रेवंत सिंह हत्या मामले पर गहरी सवेंदना प्रकट की. उन्होंने रेवंत सिंह के परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपको पूरा न्याय मिलेगा. इस दुख की घड़ी में शासन और प्रशासन आपके साथ है.

सालेह मोहम्मद ने रेंवत सिंह हत्या मामले पर आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

उन्होंने पीड़ित परिवार को यह संदेश दिया है कि सरकार की तरफ से जो भी आर्थिक मदद होगी, वो मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि रेवंत सिंह की हत्या करने वाले चाहे किसी भी समाज या जाति के हों, उनके साथ कोई खड़ा नहीं होगा.

पढ़ें:SPECIAL: 100 साल पहले भी भरतपुर में आई थी एक महामारी, लोग डर से घरों में हो गए थे कैद

मंत्री ने कहा कि हमारा आपसी भाईचारा दुनिया भर में एक मिसाल है. इसकी जांच होगी और सभी दोषियों को सजा होगी. रेवंत सिंह के परिवार को न्याय भी मिलेगा. मंत्री ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर नजर रख रहे हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. मामले में सख्ती बरतते हुए भणियाणा थाना अधिकारि को लाइन हाजिर किया गया है. मंत्री ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि किसी भी घटना या दुर्घटना की सच्चाई जाने बिना उसे प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पब्लिश करना नहीं चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details