राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थानी छोरे के प्यार में इंडिया चली आई रुसी मेम...बनी 'Mr. Desert' की दुल्हनिया - India

जैसलमेर. भारत के लोग विदेशों में जाकर शादी करते हैं, तो वहीं कई विदेशी भी हैं जो भारत की महान संस्कृति से प्रभावित होकर यहां आते हैं. सात जन्मों के बंधन में बंधते हैं लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है. जब कोई विदेशी युवती भारत के युवक से शादी करे. लेकिन यह सच है. जैसलमेर, राजस्थान, रशिया, इंडिया, शादी, Jaisalmer, Rajasthan, Russia, India, Marriage

राजस्थानी छोरे ब्याही रूसी मेम

By

Published : Mar 14, 2019, 2:08 PM IST

जैसलमेर. भारत के लोग विदेशों में जाकर शादी करते हैं, तो वहीं कई विदेशी भी हैं जो भारत की महान संस्कृति से प्रभावित होकर यहां आते हैं. सात जन्मों के बंधन में बंधते हैं लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है. जब कोई विदेशी युवती भारत के युवक से शादी करे. लेकिन यह सच है.

दरअसल यह बात जैसलमेर के पोकरण से शुरू हुई एक प्रेम प्रसंग की है. जिसके चलते अब सात समंदर पार से आई युवती पोकरण के युवक के युवक के साथ परिणय सूत्र में बंध गई. पोकरण निवासी शशिकुमार व्यास की शादी रूस की स्वेतलान से बुधवार को हुई.

दो वर्ष पूर्व हुई मुलाकात पहुंची शादी के मंडप तक

स्वर्णनगरी जैसलमेर में वर्ष 2012 में आयोजित हुए मरु महोत्सव के दौरान मिस्टर डेजर्ट बने शशिकुमार व्यास प्रतिवर्ष मरु महोत्सव जाते हैं. इस दौरान वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात रूस के मोस्को निवासी स्वेतलाना से हुई. यह मुलाकात दोस्ती में बदली और इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल पर बात होने लगी. कुछ ही दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी के मंडप तक पहुंच गई. दुल्हे ने बताया कि जोडियां ऊपर वाला बनाता है. उनके भाग्य में विदेशी युवती से शादी करना ही लिखा था. ऐसे में यह प्यार उसे शादी तक ले आया. बुधवार को ये युगल सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए.

राजस्थानी छोरे ब्याही रूसी मेम

हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी, आज हुई हल्दी की रस्म, रचाई मेहंदी

स्थानीय निवासी शशिकुमार व्यास व रूस के मोस्को निवासी स्वेतलाना बुधवार को हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करेंगे. मंगलवार को दोपहर 12 बजे बाद गणेश स्थापना व हल्की की रस्म के साथ शादी के कार्य की शुरुआत की गई. इसके बाद दुल्हे व दुल्हन के हाथों पर मेहंदी रचाई गई. रात्रि में महिला संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. बुधवार को विदेशी दुल्हन स्थानीय निवासी युवक के साथ सात फेरे लेगी और इस विशेष विवाह का परमाणु नगरी साक्षी बना.

फोर्ट, होटल व व्यासों की बगेची में चहल पहल, कस्बे में चर्चा का विषय

मास्को से दुल्हन स्वेतलाना अपने पिता, भाई, भाभी, भतीजे तथा आठ-दस सहेलियों के साथ यहां पहुंची है. दुल्हन व उनके परिवारजनों को कस्बे के बालागढ़ फोर्ट व जोधपुर रोड स्थित एक निजी होटल में ठहराया गया है. जबकि शादी का मांगलिक कार्यक्रम कस्बे के फलसूण्ड रोड स्थित व्यासों की बगेची में आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में फोर्ट, होटल व व्यासों की बगेची में चहल पहल नजर आ रही है. इसी प्रकार इस विशेष शादी को लेकर कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कस्बे में चाय की थड़ी व चौपाळों पर इस शादी को लेकर चर्चा होती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details