जयपुर. प्रदेश में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद आसमान साफ होते ही सर्दी में तेजी देखने को मिल रही है. तापमान में गिरावट हो रही है. सुबह कई जगहों पर कोहरा छाए रहने के साथ ओस की बूंदें भी जमी हुई नजर आ रही हैं. खेतों में चारों तरफ ओस की चादर नजर आ रही है. पेड़-पौधों के पत्तों पर भी ओस की बूंदें दिखाई दे रही हैं. माउंट आबू, फतेहपुर में ओस की बूंदें हल्की बर्फ की परत के रूप में दिखाई देने लगी हैं. सर्दी से बचाव के लिए सुबह-शाम लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. आसमान साफ रहने से सर्दी तेज होने की संभावना है. शेखावाटी अंचल में सर्दी से धूजणी छूटने लगी है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन में तेज हवा चलने से धूप की तपिश भी कम महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने एक सप्ताह प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है.