राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : पोकरण के सादा स्कूल को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मिला फाइव स्टार रेटिंग - जैसलमेर की ताजा खबरें

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से बनाए गए पोर्टल में शैक्षणिक स्तर के अलावा सामाजिक सरोकार, भामाशाह को प्रेरित करना, विद्यालय की चारदीवारी, खेलकूद गतिविधि,भामाशाह सहित अन्य प्रकार की समस्त गतिविधियों को शामिल करके विद्यालय का आकलन किया गया.

Pokaran's Plain School 5 Star Rating
जैसलमेर पोकरण सादा स्कूल

By

Published : Apr 12, 2021, 9:43 PM IST

जैसलमेर. शिक्षा विभाग ने विषम हालात में शैक्षिक गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाकर रखने वाले विद्यालयों को ग्रेडिंग दी है. पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादा को भी फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. इससे ग्रामीण लोगों सहित विद्यालय स्टाफ में खुशी की माहौल देखने को मिल रहा है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से बनाए गए पोर्टल में शैक्षणिक स्तर के अलावा सामाजिक सरोकार, भामाशाह को प्रेरित करना, विद्यालय की चारदीवारी, खेलकूद गतिविधि,भामाशाह सहित अन्य प्रकार की समस्त गतिविधियों को शामिल करके विद्यालय का आकलन किया गया. इसी आकलन के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादा को उत्कृष्ट श्रेणी का विद्यालय मानते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से जारी पोर्टल में इस विद्यालय को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की है.

जैसलमेर जिले के सीमांत जिलों में दूर-दूर तक विद्यालय तो हैं लेकिन अधिकांश स्थानों पर संबंधित विषय के अध्यापक नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके विपरीत इस विद्यालय ने सामूहिक रूप से प्रयास करके कार्यरत सभी शिक्षकों ने अपना अच्छा से अच्छा प्रदर्शन किया है.

पढ़ें- वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु, जैसलमेर में सर्च ऑपरेशन चलाया...पुलिस ने किया बरामद

ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत

पोकरण क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से लाठी रेलवे स्टेशन के पास दो ऊंटों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य ऊंट घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार लाठी रेलवे स्टेशन के पास कुछ ऊंट ट्रैक पर आ गये. इस दौरान तीन ऊंट यहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दौरान यहां से गुजर रहे ट्रैकमैन जितेन्द्र चौहान ने इस घटना की स्थानीय गौरक्षों को दी.

सूचना मिलने पर आस-पास के ग्रामीण और गौरक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होने घायल ऊंट के उपचार को लेकर स्थानीय पशुचिकित्सालय के कार्मिकों को सूचित किया. लेकिन कार्मिक का भादरिया गौशाला में टेंगिग अभियान में ड्युटी लगी होने के चलते घायल ऊंट का उपचार नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details