जैसलमेर. शिक्षा विभाग ने विषम हालात में शैक्षिक गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाकर रखने वाले विद्यालयों को ग्रेडिंग दी है. पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादा को भी फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. इससे ग्रामीण लोगों सहित विद्यालय स्टाफ में खुशी की माहौल देखने को मिल रहा है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से बनाए गए पोर्टल में शैक्षणिक स्तर के अलावा सामाजिक सरोकार, भामाशाह को प्रेरित करना, विद्यालय की चारदीवारी, खेलकूद गतिविधि,भामाशाह सहित अन्य प्रकार की समस्त गतिविधियों को शामिल करके विद्यालय का आकलन किया गया. इसी आकलन के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादा को उत्कृष्ट श्रेणी का विद्यालय मानते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से जारी पोर्टल में इस विद्यालय को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की है.
जैसलमेर जिले के सीमांत जिलों में दूर-दूर तक विद्यालय तो हैं लेकिन अधिकांश स्थानों पर संबंधित विषय के अध्यापक नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके विपरीत इस विद्यालय ने सामूहिक रूप से प्रयास करके कार्यरत सभी शिक्षकों ने अपना अच्छा से अच्छा प्रदर्शन किया है.