राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में एक साथ 2 साल का पानी बिल आने से लोग परेशान - पानी का बिल

जैसलमेर शहर में हर 2 महीने में आने वाला पानी का बिल इस बार करीब 2 साल का एक साथ आया है. जिससे उपभोक्ताओं को हजारों रुपए एक साथ जमा करवाने पड़ेंगे. जिसके चलते आमजन में आर्थिक रूप से परेशानी खड़ी हो गई है.

Jaisalmer Water Bill, जैसलमेर न्यूज

By

Published : Sep 26, 2019, 4:57 PM IST

जैसलमेर. इस बार शहर में करीब दो साल के पानी का बिल एक साथ आया है. जिसको लेकर उपभोक्ता परेशानी में हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि हर दो महीने में आने वाले बिल में थोड़ी रकम जमा करनी पड़ती थी. लेकिन दो साल का इकट्ठा बिल जमा करने में आमजन के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

पढ़ें- जोधपुर: विजयादशमी पर निकलने वाली राम रथ सवारी की तैयारियां शुरू

लोगों का आरोप है कि नगर परिषद ने मनमर्जी से बिल जनरेट किए हैं. पहले दो महीने के पानी का बिल 56 या 62 रुपए आता था. वहीं इस बार 2 हजार से 6 हजार तक के बिल आए हैं. जो पहले से बहुत ज्यादा हैं. जिसे जमा करना दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी समस्या है. दो-दो महीने में जमा होने वाले बिल की राशि बहुत कम होती थी.

जैसलमेर में एकसाथ 2 साल का पानी बिल आने से लोग परेशान

वहीं सहायक अभियंता देवीलाल ने बताया कि समय पर टेंडर व्यवस्था नहीं होने के चलते 20 महीने का बिल एक साथ दिया है. घरेलू कनेक्शन पर जिनके खुद के मीटर हैं, उनके लिए 1636 रुपए और जिनके मीटर सरकारी है उनके लिए 2179 रुपए ही बकाया बिल है. यदि किसी उपभोक्ता का नियमित रूप से बिल भरने के बावजूद बिल ज्यादा आया है, तो वह बिल ले कर आए. हम अपनी लेजर से मिलान कर सुधार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details