राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रैप बीनते वक्त बम विस्फोट, श्रमिक की दर्दनाक मौत - पोकरण फायरिंग रेंज में बम विस्फोट

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में गुरुवार रात को एक जिंदा बम फटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. 23 वर्षीय युवक श्रमिक था और फायरिंग रेंज में बम के स्क्रैप बीनने का काम करता था. स्क्रैप बीनते समय ही एक जिंदा बम फटने से ये हादसा हो गया.

worker killed in Pokaran bomb blast, bomb blast in Pokaran
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रैप बीनते वक्त बम विस्फोट

By

Published : Apr 30, 2021, 12:24 PM IST

जैसलमेर. जिले स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक जिंदा बम फटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक रविंद्र जो कि श्रमिक था, वह फायरिंग रेंज में बम के स्क्रैप को बीनने का काम करता था और स्क्रैप बीनते वक्त एक जिंदा बम फटने से 29 अप्रैल गुरुवार को देर रात हुए हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया.

मृतक रविन्द्र जाट पुत्र हंसाराम जाट निवासी धांधला पुलिसथाना रायसिंहनगर श्रीगंगानगर का बताया जा रहा है. स्क्रैप बीनने का ठेका एक निजी ठेकेदार के पास है और हादसे की सूचना ठेकेदार के आदमियों ने ही लाठी पुलिस थाना को दी. जिस पर लाठी थानाधिकारी अचलाराम मय टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना कर शव को पोकरण स्थित मोर्चरी में रखवाया गया. जहां शुक्रवार को मृतक के परिजनों के आने बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजन की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें-VIRAL VIDEO: दुकान बंद कराने गई पुलिस पर पिता-पुत्र ने किया हमला, वर्दी फाड़ी

गौरतलब है कि जैसलमेर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज सेना की एक बड़ी फायरिंग रेंज है. जहां साल भर में कई युद्धाभ्यास और परीक्षण होते हैं. अभ्यास के बाद फटे बमों को एकत्रित कर बीनने का कार्य ठेके पर दिया जाता है और कई बार जिंदा बम भी अभ्यास के दौरान रह जाते हैं, जिससे इस प्रकार के हादसे होते हैं. इससे पहले भी बम बीनते तो कभी जानकारी के अभाव में ग्रामीणों द्वारा जिंदा बमों के साथ छेड़छाड़ करते हादसे हुए हैं. जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details