जैसलमेर. देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अपने भरसक प्रयास करते नजर आ रही है. वहीं स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग भी कड़े प्रयास कर रहा है, ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके. इसी कड़ी में जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. वीके वर्मा की पहल पर अब नई रणनीति से कोरोना की जांच की जा रही है, ताकि जांच के लिए आने वाले लोगों के साथ ही डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को परेशानी नहीं होना पड़े और लगातार दिनभर कोरोना सैंपल लिए जा सके.
राजकीय चिकित्सालय में कोरोना सैम्पलिंग की नई व्यवस्था राजकीय चिकित्सालय में कोरोना जांच के लिए अब नई व्यवस्था के तहत जांच के लिए आने वालों का मात्र 10 मिनट के अंदर ही सैंपल ले लिया जाता है, जिससे अब उन्हें जांच के लिए पहले जहां घंटों का इंतजार करना पड़ता था, वो अब नहीं करना पड़ रहा है. वहीं पहले जहां सैंपलिंग के दौरान डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों को पीपीई किट पहनना पड़ता था, जिससे इस भीषण गर्मी में उन्हें खासी परेशानी होती थी.
अब बिना पीपीई किट के ही वह सैंपल ले रहे हैं. डॉ. हितेश भंसाली ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत एक एयर टाइट वातानुकूलित रूम बनाया गया है, जहां से एक खिड़की द्वारा आने वालों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है और वहीं दूसरी खिड़की से वह अंदर बैठे ही बाहर खड़े व्यक्ति के सैंपल ले सकते हैं. जिससे एक तो उन्हें पीपीई किट नहीं पहनना पड़ता और दूसरा सैंपल लेने के दौरान संक्रमित होने का जो खतरा बना रहता था वह भी अब खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम ने चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियाें के ड्यूटी प्रोटोकॉल में जरूरी बदलाव के दिए आदेश
चिकित्साकर्मी प्रकाश दैया ने कहा की पहले की व्यवस्था में सैंपल देने वाले 20 से 25 लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा कर उनके एक साथ ही सैंपल लिए जाते थे, क्योंकि पीपीई किट 1 से 2 घंटे तक ही पहन कर रखा जा सकता था. लेकिन अब जैसे-जैसे लोग आते हैं वैसे ही उनका रजिस्ट्रेशन करवाकर पांच से 10 मिनट में यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिससे जांच के लिए आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होती है. साथ ही अब जांच की संख्या में भी पहले की तुलना में बढ़ोतरी होगी.