राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: बोलेरो और बोलेरो कैम्पर की भिड़ंत, कई घायल...पोकरण उप जिला अस्पताल में चल रहा इलाज - Pokaran

जोधपुर-जैसलमेर हाइवे (Jodhpur-Jaisalmer Highway) पर बोलेरो (Bolero) और बोलेरो कैम्पर के बीच टक्कर हो गई. इस भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए. 108 एम्बुलेंस की सहायता से जख्मी लोगों को पोकरण स्थित उप जिला अस्पताल (Pokaran Hospital) में भर्ती कराया गया.

Jodhpur-Jaisalmer Highway
बोलेरो और बोलेरो कैम्पर की भिड़ंत, कई घायल

By

Published : Oct 16, 2021, 11:29 AM IST

पोकरण(जैसलमेर): जोधपुर-जैसलमेर हाइवे (Jodhpur-Jaisalmer Highway) पर बोलेरो (Bolero) और बोलेरो कैम्पर के बीच टक्कर हो गई. इस भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए. 108 एम्बुलेंस की सहायता से जख्मी लोगों को पोकरण स्थित उप जिला अस्पताल (Pokaran Hospital) में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- भरतपुर: ट्रक का टायर बदल रहे तीन चालक-परिचालकों को कार ने रौंदा, तीनों की मौत

पोकरण से होकर गुजर रहे हाइवे पर ये हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में गंभीर हुए घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार एक गाड़ी केलावा रोड से पोकरण की तरफ आ रही थी दूसरी गाड़ी जैसलमेर से जोधपुर हाईवें जा रही थी. अचनाक दोनों गाड़ियां टकराने से हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details