राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार अल्पमत में होती तो राष्ट्रपति शासन लागू हो गया होता: मंत्री सुखराम बिश्नोई - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में सरकार के हालात सामान्य हैं और किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार अल्पमत में होती तो उनको हटा दिया जाता और अब तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर लिया जाता.

Minister Sukhram Bishnoi, etv bharat hindi news
मंत्री सुखराम बिश्नोई से ईटीवी भारत की खास बातचीत

By

Published : Aug 2, 2020, 5:40 PM IST

जैसलमेर. सियासी घमासान के बीच प्रदेश के वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा की वर्तमान में राजस्थान में सरकार के हालात सामान्य हैं और किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं है.

मंत्री सुखराम बिश्नोई से ईटीवी भारत की खास बातचीत

वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री जयपुर में कामकाज देख रहे हैं. मंत्री बिश्नोई ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में वह भी जयपुर जाकर अपने विभागीय कामकाज को देखेंगे. वहीं विधायकों की संख्या को लेकर मंत्री ने कहा कि उनके पास 103 विधायक हैं, जिसकी सूची राज्यपाल को मुख्यमंत्री द्वारा सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार अल्पमत में होती तो उनको हटा दिया जाता और अब तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर लिया जाता.

पढ़ेंःइथोपिया में गजेंद्र सिंह शेखावत की जमीन, घोटाले के जरिए आए इतने पैसे: सुखराम बिश्नोई

मंत्री विश्नोई ने कहा कि सरकार के सभी कामकाज जयपुर से और जैसलमेर से लगातार किए जा रहे हैं और उन्होंने रविवार को जयपुर में खाद्य सुरक्षा से संबंधित वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लिया था. वहीं मंत्री ने कहा अनेक विभागों की फाइलें जैसलमेर लाई गई और उन पर यहां से कार्य किया जा रहा है. वहीं सचिन पायलट सहित बाकी विधायकों की घर वापसी को लेकर मंत्री ने कहा कि आलाकमान जो फैसला लेगी वह उन्हें मंजूर है. कांग्रेस उनका का घर है अगर वो वापस आते हैं तो उनके स्वागत के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details