जैसलमेर.प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कुछ जिलों में तेज गर्मी, तो कुछ में आंधी-तूफान का दौर देखने को मिल रहा है. परमाणु नगरी जैसलमेर समेत कई जिलों में देर रात आए रेतीले तूफान के बवंडर ने जमकर कहर बरपाया. भीषण गर्मी के बीच धूल भरी आंधियों के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. देर रात जैसलमेर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में तेज रफ्तार आंधी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. तूफान की वजह से कई घरों की छत तक उड़ गई. इसके अलावा विद्युत लाइनों सहित किसानों को व्यापक नुकसान पहुंचा है, जिससे अधिकांश जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई.
रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित
प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कुछ जिलों में तेज गर्मी, तो कुछ में आंधी-तूफान का दौर देखने को मिल रहा है. परमाणु नगरी जैसलमेर समेत कई जिलों में देर रात आए रेतीले तूफान के बवंडर ने जमकर कहर बरपाया. भीषण गर्मी के बीच धूल भरी आंधियों के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. देर रात जैसलमेर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में तेज रफ्तार आंधी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
तेज हवा, आंधी के चलते आसमान में धूल के गुबार छाए रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन उमस के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया. वहीं, लगातार चल रही धूल भरी आंधी के चलते पर्यटकों सहित आमजन के लिए सड़कों पर चलना मुश्किल हो रखा है. वाहन चालकों को गाड़ियों की पार्किंग लाइट चालू करके सफर करना पड़ रहा है. देर रात को आई आंधी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में किसानों के चहरों पर मायूसी छा गई. तेज बवंडर के साथ उठे उफान ने आम जन के लिए मुसीबतें खड़ी करके रख दी. क्षेत्र में कई जगह विद्युत लाइन फॉल्ट हो गई, तो कई जगह आशियानों के छप्पर तक उड़ कर रह गए. ऐसे में आमजन के लिए घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. रेतीले समंदर में तूफानी ज्वार ने सभी को झकझोर कर रख दिया. तूफानी आंधी के कारण गृहिणियों को घरों में 24 घंटे सफाई करने पर मजबूर करके रख दिया.