राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी पर उमड़ा आस्था का ज्वार, देश के अलग-अलग कोनों से पहुंचे हजारों की तादाद में श्रद्धालु - पोकरण की ताजा हिंदी खबरें

जैसलमेर के पोकरण में में रामदेवरा माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. समाधि स्थल परिसर के अंदर व मुख्य प्रवेश द्वार के आस-पास दिनभर दर्शन करने वालों की लंबी लंबी कतार लगी रही.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें, Pokaran's latest Hindi news
बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब

By

Published : Feb 21, 2021, 7:27 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण में रामदेवरा माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. देश के अलग-अलग कोनों से आए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने नवमी के अवसर पर रविवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन किए.

समाधि स्थल परिसर के अंदर व मुख्य प्रवेश द्वार के आस-पास दिनभर दर्शन करने वालों की लंबी लंबी कतार लगी रही. बाबा रामसा पीर की जय जयकार करते सपरिवार यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. विशेषकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, सूरत, अहमदाबाद, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही सहित अनेक स्थानों से लोग दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचे.

पढ़ें-बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने BSF जवानों के साथ खेला वालीबॉल मैच

समाधि स्थल के आसपास लगी विभिन्न दुकानों पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के बाद जमकर खरीदारी की. गौरतलब है कि भादवा मेले के बाद माघ माह में लगने वाला एक पखवाड़े का मेंला दूसरा सबसे बड़ा मेला माना जाता है. इसमें एक पखवाड़े में करीब 5 लाख से अधिक लोग यहां पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details